कांगड़ाः हिमाचल प्रदेश में पेश आ रहे सड़क हादसे कहीं से भी थमते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के कांगड़ा जिले के तहत आते पंचरुखी तिनबड़ मार्ग पर स्थित लोअर भुआणा के पास का है। जहां एक एचआरटीसी बस तथा कार के बीच आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई।
गनीमत यह रही की टक्कर के बाद कार सड़क से नीचे की ओर नहीं लुढ़की अन्यथा कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता था। बताया जा रहा है कि घटनास्थल के साथ बहुत बड़ी खाई है। मिली जानकारी के मुताबिक आज निगम की बस चढियार से पालमपुर की ओर जा रही थी, इस बीच एक कार पंचरुखी से तिनबड़ की ओर आ रही थी।
आमने-सामने से टकराए वाहन
परंतु जैसे ही दोनो वाहन भुआणा क्षेत्र के पास पहुंचे तो उनकी आमने-सामने से टक्कर हो गई। इस हादसे में कार तथा बस के आगे हिस्से को काफी क्षति पहुंची है। हालांकि, कार सवार चालक तथा बस सवार यात्री सभी ठीक हैं।
आपसी समझौता कर सुलझाया मामला
इस संबंध में बस चालक का कहना है कि सड़क के किनारे झाड़ियों की वजह से उन्हें सामने से आ रही गाड़ी का पता नहीं चला और इस वजह से यह हादसा पेश आया है। उधर, हादसे के बाद दोनों पक्षों ने इस मामले को आपसी समझौता कर सुलझा लिया। इस वजह से मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks