सिरमौर: हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे आत्महत्या के मामले चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला सूबे सिरमौर जिले से रिपोर्ट किया गया है। जहां रहने वाले एक 40 वर्षीय शख्स ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी।
जान गंवाने वाला शख्स कत्याड़, तहसील नाहन का रहने वाला था, जिसका नाम ओम प्रकाश बताया जा रहा है। मृतक शख्स पेशे से ड्राइवर था और प्राइवेट गाड़ियां चलाया करता था। मृतक का शव बीते कल जमटा के समीप कत्याड़ को जाने वाले रास्ते में पेड़ से लटका हुआ बरामद किया गया।
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट!
वहीं, शव लटका हुआ मिलने का पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। इसके साथ ही इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस द्वारा इस बता का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि उक्त शख्स ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया। पुलिस द्वारा बताया गया कि मृतक के पास से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। नाहन सदर पुलिस थाना प्रभारी मानवेंद्र ठाकुर द्वारा इस मामले की पुष्टि की गई है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks