कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां स्थित परागपुर में रहने वाला एक शख्स अपने मृत पिता के नाम पर मनरेगा में दिहाड़ी करता पकड़ा गया है।
इस बात की शिकायत सीएम हेल्पलाइन तक में हो चुकी है, जिसमें बताया गया है कि परागपुर गांव का रहने वाला एक शख्स अपने मृत पिता के नाम से मनरेगा का काम कर रहा है और उससे आमदनी का भी लाभ उठा रहा है।
30 दिन तक पिता के नाम पर किया काम
शिकायतकर्ता द्वारा दी गई शिकायत में बताया गया है कि आरोपित ने अपने पिता के नाम पर मनरेगा में 30 दिन तक अलग-अलग काम किया है। शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि 1100 हेल्पलाइन पर शिकायत पहुंचने पर उन्होंने पंचायत सचिव को कॉल किया तो वह भी इस भ्रष्टाचार को दबाने की कोशिश कर रहे थे।
शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि इस बात को छिपाने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में उसने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि उक्त मामले के संबंधित उनके पास सारे प्रमाण हैं। उधर, BDO परागपुर ने उपरोक्त मामले की जांच शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks