कुल्लूः हिमाचल प्रदेश में जीप व पर्यटकों की कार के बीच जोरदार टक्कर के चलते सात लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। हादसा प्रदेश के कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पतलीकूहल क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि घायलों में बुजुर्ग महिला समेत तीन सैलानियों की हालत गंभीर बनी हुई है।
सुबह सवेरे हुई टक्कर
मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा सुबह 5:30 बजे के आसपास पेश आया है। जब पर्यटकों की कार कुल्लू से मनाली की ओर जा रही थी। इस बीच जब वह पतलीकूहल के पास पहुंचे तो वहां मनाली की ओर से आ रही एक जीप से उनकी जोरदार टक्कर हो गई।
तीन गंभीर घायल, बुजुर्ग महिला रेफर
इस टक्कर में पांच पर्यटकों समेत कुल सात लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार हेतु क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों में तीन पर्यटकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इनमें से एक बुजुर्ग महिला पर्यटक को उपचार हेतु नेरचौक अस्पताल रेफर किया गया है।
ये रही घायलों की पहचान
इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए पर्यटकों की पहचान 66 वर्षीय अशोक कुमार जैन, 64 वर्षीय शकुंतला देवी पत्नी अशोक कुमार, 41 वर्षीय शिल्पा जैन पत्नी अंकित जैन निवासी बी-217आरके कॉलोनी भिड़वाला राजस्थान के तौर पर हुई है। वहीं, शकुंतला देवी को आगामी उपचार हेतु नेरचौक रेफर किया गया है, जबकि 43 वर्षीय अंकित जैन, कार चालक दिलखुश माली निवासी राजस्थान, जीप सवार 22 वर्षीय आशीष ठाकुर, 24 वर्षीय विशाल को हल्की चोटें पहुंची है।
पुलिस कर रही जांच
वहीं, हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने की है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks