कुल्लूः हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले स्थित डोभी से एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जहां एक पैराग्लाइडर क्रैश होने के चलते उसमें सवार 24 वर्षीय पायलट तथा 21 वर्षीय पर्यटक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा मौसम खराब होने की वजह से पेश आया है।
हरियाणा के पर्यटक की गई जान
इस हादसे में जान गंवाने वाले पायलट की पहचान 24 वर्षीय कृष्ण गोपाल तथा 21 वर्षीय पर्यटक आदित्य शर्मा निवासी अंबाला कैंट के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा पैराग्लाइडिंग टेक ऑफ साइट से उड़ान भरने के मात्र दो मिनट बाद पेश आया है।
बताया जा रहा है कि मौसम खराब होने व तेज हवाएं चलने के कारण पायलट पैराग्लाइडर पर से अपना नियंत्रण खो बैठा। इस वजह से पैराग्लाइडर अनियंत्रित होकर क्रैश हो गया। इस हादसे में पर्यटक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल पायलट ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस कर रही जांच
उधर, हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया है। इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks