केलांगः हिमाचल प्रदेश में पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से सड़क कार्य में जुटे BRO के एक मजदूर की मौत हो गई। मामला प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति का है।
झारखंड निवासी है मजूदर
मजदूर का नाम भैरो मिर्धा पुत्र अरुण मिर्धा है जो कि झारखंड राज्य स्थित दिनखा जिले के न्याडीह गांव का निवासी बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक भैरो मिर्धा सड़ पर काम कर रहा था। इस बीच अचानक से पहाड़ी पर से पत्थर सड़क पर आ गिरा, जिसकी चपेट में आने से भैरो गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान आनन-फानन में घायल मजदूर को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी उदयपुर पहुंचाया गया।
अस्पताल पहुंचने से पहले जा चुकी थी जान
परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी। मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर, हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मजदूर के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को लिए भेज दिया है। इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks