बिलासपुर। हिमाचल पथ परिवहन निगम के बसों की हालत किस कदर नाजुक है, यह तो आप सभी जानते ही हैं। इस बीच नई बसों के आगम से निगम के बसों की हालात सुधरने के आसार जरूर हैं, लेकिन इस दौरान सूबे में अलग-अलग जगहों पर HRTC बसों के चलते-चलते खराब होने की भी ख़बरें सामने आ ही जा रही हैं।
ताजा मामला बिलासपुर जिले से रिपोर्ट किया गया, जहां घुमारवीं की ओर जा रही सवारियों से भरी बस बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई।
ड्राइवर की सूझबूझ से बच गए यात्री
बतौर रिपोर्ट्स, जब लेठवीं के पास ड्राइवर ने उसे पास लेने के लिए सड़क से बाहर निकाला। जैसे ही चालक ने बस को सड़क के अंदर किया तो करीब एक से डेढ़ फीट बने ऊंची किनारी के नीचे से टकराते ही बस की प्रेशर पाइप फट गई।
गनीमत इस बात की रही कि बस का ब्रेक नहीं फेल हुआ। बस का प्रेशर पाइप फटते ही ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए बड़ी ही होशियारी से बस पर काबू पा लिया और थोड़ा सा नीचे चलकर भटेड़ स्टेशन पर बस को खड़ा कर दिया। बस में सवार सभी सवारियों द्वारा चालक की सूझबूझ की तारीफ की गई है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks