शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा हिमधारा बस सेवा शुरू की जा रही है। इन नई डीलक्स बसों की तस्वीर भी सामने आ रही है। खबर यह भी है कि ये बसें एसी सुविधा से लैस होंगी और इनका किराया भी अधिक होगा। ऐसे में निगम द्वारा 50 रुपए अतिरिक्त किराया वसूल किया जाएगा।
निगम द्वारा बस किराए में बढ़ोतरी को लेकर खाका तैयार किया जा रहा है। बतौर रिपोर्ट्स, 50 नई डीलक्स बसें हिमाचल आने के बाद किराया बढ़ोतरी का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा जाएगा। इसके बाद इसे लेकर अंतिम फैसला सरकार की तरफ से लिया जाएगा।
इस वजह से बढ़ना है किराया
मिली जानकारी के अनुसार निगम डीलक्स बसों में लंबे रूट पर सफर करने वाले यात्रियों से बस में एसी चलाने का प्रति सीट 50 रुपए एक्स्ट्रा चार्ज वसूल करेगा। हालांकि, पुरानी डीलक्स बसों में किराया बढ़ाने के सम्बन्ध में कोई भी ख़ास योजना नहीं बनाई जा रही है।
गौरतलब है कि लॉन्ग रूट पर चलने वाली बसें दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ जैसे शहरों में जाती हैं। जहां अधिक गर्मी होने की वजह से एसी चलाना जरूरी हो जाता है। ऐसे में एसी चलने की वजह से बस में डीजल की खपत भी बढ़ जाती है। इसी वजह से बस किराया बढ़ाने की योजना तैयार की जा रही है।
जानें नई हिमधारा बसों में क्या-क्या सुविधा होगी
- हर सीट पर मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट,
- बैक पुश सीटें,
- पांव रखने के लिए स्पेस फुट रेस्ट की सुविधा
- पानी की बोतल रखने के लिए अलग से जगह
- वोल्वो की तरह आरामदायक सीटें
यह है किराया लेने का प्रावधान
बस मैदानी क्षेत्र पहाड़ी क्षेत्र किमी
(किमी में पैसे) ( किमी में पैसे)
साधारण 01.40 02.19
डीलक्स 01.71 02.71
एसी वोल्वो 03.42 04.52
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks