शिमला। हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज शिमला स्थित राज्य सचिवालय में कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा कई सारे अहम फैसले लिए गए हैं। यह बैठक आज सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर शुरू हुई थी, जो कि अब भी जारी है।
जानें कैबिनेट द्वारा लिए गए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय
- कैबिनेट ने विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने की मंजूरी प्रदान की है।
- ड्रोन पालिसी को मंजूरी दी गई है।
- प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 12 पटवार सर्कल खोले जाने को भी कैबिनेट में मंजूरी मिली है।
- पशु पालन विभाग के तहत सुंदरनगर में पशु डिस्पेंसरी खोलने का भी फैसला हुआ है।
- स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग में क्रियाशील पद भरने को मंजूरी प्रदान की गई है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks