सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में नशे का प्रसार और बाजार दिन ब दिन बड़ा ही होता जा रहा है। इसी सब के बीच सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है। टीम ने यहां स्थित ट्रांसगिरि क्षेत्र तहत आते टिम्बी इलाके के चडेऊ गांव में एक शख्स को नशीली दवाओं की खेप के साथ अरेस्ट किया है।
बताया गया कि सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम को इस बारे में गुप्त सूचना मिली थी कि गांव में रहने वाले एक शख्स ने अपने घर के भीतर नशीली दवाओं को छिपाकर रखा है। इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टीम ने आरोपी के घर पर दबिश दी।
टीम द्वारा घर की तलाशी लिए जाने के दौरान मौके से एक पिट्ठू बैग के अंदर 91 नशीली दवा की शीशियां बरामद की गईं। वहीं, आरोपी के पास से इन दवाइयों का कोई वैध दस्तावेज भी नहीं मिला। ऐसे में उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिलाई में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, पुलिस द्वारा आरोपी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी की तस्वीर को भी ब्लर कर के जारी किया है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks